IND vs AUS: Anil Kumble believe Team India will be in trouble without Virat Kohli | वनइंडिया हिंदी

2020-12-12 30

If India don't land the first punch by clinching the opening day-night Test against Australia the going will get very tough for the visitors in the absence of talismanic skipper Virat Kohli, feels former national coach Anil Kumble.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में असल परेशानी कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर है. विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद इंडिया वापस लौट आएंगे. टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली के नहीं खेलने से टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करना काफी मुश्किल हो जाएगा.

#AnilKumble #ViratKohli #INDvsAUS